जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... विधानसभा निर्वाचन के क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजीव समाधिया के निर्देशन के पर खनियाधाना अंतर्गत ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
विधानसभा निर्वाचन के क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजीव समाधिया के निर्देशन के पर खनियाधाना अंतर्गत विद्यालय में जो मतदान केंद्र बनाए गए हैं उन मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधा है कि नहीं इसकी जानकारी हेतु इंजीनियर सीएसी,बीएसी द्वारा लगातार निरीक्षण किए जाने पर मिल रही अनिमितताओ के क्रम में बीआरसीसी संजय भदोरिया द्वारा संबंधितो के खिलाफ नोटिस जारी किया है, नोटिस के तहत अगर समय सीमा में विद्यालयों में अगर कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए संपूर्ण प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी महोदय पिछोर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा अभी तक अनियमितता मिलने के आधार पर जिन विद्यालयों के प्रभारी को नोटिस दिए गए है वह इस प्रकार हैं
शासकीय माध्यमिक विद्यालय चमरोआ ,प्राथमिक विद्यालय हीरापुर ,प्राथमिक विद्यालय धर्मपुरा ,माध्यमिक विद्यालय भोडन माध्यमिक विद्यालय कालीपहाड़ी चंदेरी ,प्राथमिक विद्यालय खेरोदा, प्राथमिक विद्यालय भरसुला शासकीय माध्यमिक शाला नगरेला ,प्रा वि धपोरा, प्रा वि लोटन , मां वि मसूरी, प्रा वि मनपुरा मायापुर ,मां वि अमरपुर देवरा के विरुद्ध जारी किया गया है ।इसके साथ ही अन्य विद्यालयों पर भी सफाई पुताई बिजली थ्री पिन पंखा रैंप शोचालय ,पीने का पानी आदि की मॉनिटरिंग की जा रही है
COMMENTS