दैनिक सामाचार प्रतीक्षा... इंदार पुलिस ने थाने के सिपाही का आज गुरुवार को थाने में उत्साहपूर्वक जन्मदिन मनाया। इंदार पुलिस आरक्ष...
दैनिक सामाचार प्रतीक्षा...
इंदार पुलिस ने थाने के सिपाही का आज गुरुवार को थाने में उत्साहपूर्वक जन्मदिन मनाया। इंदार पुलिस आरक्षक गणेश द्वारा मिली जानकारी अनुसार थाने में पदस्थ आरक्षक का गुरुवार को जन्मदिन था। पुलिस त्यौहार व अन्य उत्सव परिवार के साथ नहीं मना पाती है। इसी कारण से उन्होंने थाने में अनूठी पहल शुरू की उन्होंने बताया कि आगे भी पुलिसकर्मी थाने में ऐसे आयोजन कर खुशियां बांटेंगे।
इस उत्साहपूर्वक वक्त पर थाना प्रभारी इंदार दिनेश नरवरिया एएसआई देशराज सिंह एएसआई बंजरग सिंह जादौन एएसआई श्यामलाल प्र.आर.हरी सिंह प्र.आर.वहीद खांन प्र.आर.अत्उचेन्द्र प्र.आर.बीरेन्द्र आर.शिवम लोधी आर.गणेश मांझी आर.आलोक मीणा आर.महेश तथा समस्त थाना स्टाफ द्वारा सिपाही को जन्म दिन की शुभकामनाएं देते हुए थाना परिसर में मिठाई बांट कर जन्मदिन मनाया गया।
COMMENTS