पिछोर । छतपुर गांव में बुधवार रात एक युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों बुधवार शाम से घर से लापता थे औ...
पिछोर । छतपुर गांव में बुधवार रात एक युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों बुधवार शाम से घर से लापता थे और गुरुवार सुबह गांव के बाहर महुआ के पेड़ पर फंदे से लटके मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पिछोर भेज दिया है और परिजनों के बयान दर्ज कर रही है।
जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय कुलदीप परिहार गांव की ही 18 वर्षीय युवती से लंबे समय से प्रेम करता था। युवती ने अपने हाथ पर प्रेमी का नाम तक गुदवाया था। बताया जा रहा है कि युवती के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसी तनाव में दोनों ने यह कदम उठाया, हालांकि पुलिस ने कारण स्पष्ट न होने की बात कही है।
बीते 20 दिनों में शिवपुरी में यह तीसरी ऐसी घटना है। 20 अगस्त को खनियाधाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग और 20 वर्षीय युवक के शव जंगल में मिले थे, जबकि अमोला क्षेत्र में सिंध नदी पुल से छलांग लगाकर एक और जोड़े ने जान दे दी थी।
सीख और संदेश
यह दर्दनाक घटना समाज को गहरी सीख देती है कि जीवन सबसे बड़ा उपहार है। रिश्तों में तनाव या पारिवारिक विरोध जैसी परिस्थितियाँ चाहे जितनी कठिन हों, आत्महत्या कोई समाधान नहीं। संवाद और परामर्श ही सच्चा रास्ता है।
मानसिक तनाव की स्थिति में मदद लेना कमजोरी नहीं, हिम्मत है। भरोसेमंद मित्र, परिवार या विशेषज्ञ से बात करें। मुश्किलें अस्थायी हैं, लेकिन जीवन अनमोल है—मदद माँगें, हार न मानें।
COMMENTS