(सुनील शर्मा की विशेष रिपोर्ट) शिवपुरी/ भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के युवा सक्रिय नेता श्री धैर्यवर्धन शर्मा का राजनीतिक और सामाजिक जीवन...
(सुनील शर्मा की विशेष रिपोर्ट)
शिवपुरी/ भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के युवा सक्रिय नेता श्री धैर्यवर्धन शर्मा का राजनीतिक और सामाजिक जीवन संगठनात्मक निष्ठा, समर्पण और जनता से गहरे जुड़ाव का एक उज्ज्वल उदाहरण है। वर्षों से पार्टी के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए उन्होंने लगातार यह सिद्ध किया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और टीम नेतृत्व किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण दायित्वों तक पहुंचा सकता है। किसी जमाने में मिनी अटल के नाम से सुविख्यात रहे धैर्यवर्धन पुराने खाऺटी जनसंघी सोच के सीधे सरलता से बगैर छलछंद के सीधे रास्ते चलने वाले व्यक्ति हैं । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में उनकी चालीस वर्षों से अधिक की निर्विकार संघ आयु उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है । प्रदेश के अनेक बड़े दायित्वबान लोग उनके समकक्ष हैं या जूनियर हैं । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के जूनियर साथी के तौर पर उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में काम किया और लगभग चार दशक से सुपरिचित हैं । कश्मीर हमारा है या राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेंगे यह जुवानी नारे ही नहीं लगाए बल्कि कश्मीर में कई बार गिरफ्तारियां दीं और जान की बाजी लगाकर अयोध्या में कार सेवक बनकर मंदिर निर्माण के पहले चरण विध्वंस के उपरांत चबूतरा निर्माण के सहभागी बने जिसे वे जीवन की उपलब्धि करार देकर संतोष का अनुभव करते हैं । सोशल मीडिया के महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म फेसबुक पर उनके सवा दो लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं जो उनकी लोकप्रियता का एक उदाहरण है जबकि किराए पर लोग रखकर अपनी सोशल मीडिया साइट्स को चलबाने वाले तथाकथित नामधारी लोग बमुश्किल दस हजारी आंकड़ा ही पार कर पाते हैं । समसामयिक, प्रासंगिक विषयों पर अपने विचार प्रस्तुतीकरण का उनका मजबूत पक्ष यह भी है कि प्रति माह इक्कीस लाख से अधिक लोगों तक उनकी फेसबुक रीच जाती है । ईमानदारी, समर्पण और नैतिकता से राजनीति करने के कारण वे कलियुगी चकाचौंध का प्रदर्शन करने में अवश्य असमर्थ हैं । फर्श उठाने से लेकर हर छोटी बड़ी जिम्मेदारी उठाने को सहारा तत्पर रहते हैं । बड़े बड़े न्यूज चैनल्स पर उनकी प्रखर वाणी की सर्वत्र चर्चा रहती है । कोई भी चुनावी सर्वे हो, आईबी या स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट हो सबके मापदंड में यह जनप्रिय चेहरा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता में रहा है ।
एक नजर डालते हैं लोकप्रिय युवा नेता धैर्यर्वर्धन शर्मा के जीवन परिचय पर । 5 जनवरी 1972 को जन्मे श्री शर्मा ने बी.ए. और एल.एल.बी. तक की शिक्षा प्राप्त की। कानून, समाज तथा राजनीति—तीनों क्षेत्रों की समझ ने उन्हें संगठन के अंदर एक मजबूत रणनीतिकार और भरोसेमंद कार्यकर्ता के रूप में स्थापित किया।
राजनीतिक जीवन की शुरुआत और निरंतर प्रगति
श्री धैर्यवर्धन शर्मा ने राजनीतिक यात्रा की शुरुआत युवा मोर्चा से की। युवाओं को संगठित करने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की उनकी क्षमता के कारण वे तेजी से संगठन में उभरते गए। विपक्ष के उस कठिन दौर में धैर्यवर्धन पूरे संभाग में सुपरिचित थे । उनके आंदोलनों और नवाचारों के प्रयोग की चर्चा ग्वालियर चंबल संभाग के तब के नेताओं में होती ही थी ।
वर्ष 1998 में भाजयुमो जिला शिवपुरी के अध्यक्ष बने तब मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ एक ही प्रांत हुआ करता था ।
इसके बाद 1999 में नगर पालिका परिषद शिवपुरी के पार्षद निर्वाचित हुए, जहाँ उन्होंने विकास योजनाओं की सशक्त पैरवी की। बगैर किसी आर्थिक लांछन के नगरपालिका के उज्ज्वल और सेवाभावी छवि के जनप्रतिनिधियों में आज भी उनका नाम ससम्मान लिया जाता है ।
उनके यही प्रयास उन्हें भाजपा जिला संगठन के मजबूत स्तंभ की श्रेणी में लेकर आए।
वर्ष 2006 में भाजपा जिला शिवपुरी के जिला महामंत्री के रूप में उन्होंने पूरे जिले में संगठन विस्तार, बूथ सुदृढ़ीकरण और कार्यकर्ता प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया।
प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारियाँ
श्री शर्मा की संगठनात्मक दक्षता को देखते हुए उन्हें क्रमशः प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर बड़े दायित्व सौंपे गए।
वर्ष 2009 में भारतीय जनता युवा मोर्चा, मध्य प्रदेश के प्रदेश मंत्री के तौर पर प्रदेश पदाधिकारी बने और तब उन्होंने मध्यप्रदेश के हरेक जिले में प्रवास कर अपना परिचय स्थापित किया।
2016 में भाजपा मध्यप्रदेश ने उन्हें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया इस कालावधि में वे ग्वालियर ग्रामीण जिला भाजपा के प्रभारी भी रहे ।
2018 में वे पार्टी की राज्य स्तरीय व्यवस्था में प्रवक्ता पैनलिस्ट बनाए गए । शिवपुरी जिले के पहले ऐसे व्यक्ति थे जो भाजपा में बतौर प्रवक्ता शिवपुरी से राज्य स्तर पर चयनित हुए । उन्होंने अपनी सौम्य , तार्किक बोली और अपने अनूठी वाक् कला से प्रदेश भर के लोगों का मन मोह बल्कि प्रभावी प्रस्तुतीकरण से राजनीतिक नेतृत्व में नई ऊर्जा का संचार भी किया।
इसी दौरान धैर्यवर्धन शर्मा पश्चिम मध्य रेल ZRUCC के सक्रिय सदस्य रहे जहां रेलवे से जुड़े जनहित के मुद्दों पर निरंतर उल्लेखनीय कार्य करके जनप्रियता की अलग श्रेणी में जनमन में स्थापित हुए ।
विभिन्न राज्यों में चुनाव प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका
श्री शर्मा की विशेष पहचान एक सक्षम चुनाव प्रबंधक के रूप में भी है। जिले की पांचों विधानसभाओं के लगभग आधे से अधिक गांव केंद्रों पर उनका प्रवास हुआ है ।
वे कई राज्यों में भाजपा के चुनाव अभियानों का सफल संचालन कर चुके हैं।
2016 — विधानसभा चुनाव प्रबंधक, आसनसोल (प. बंगाल)
2017 — माधोगढ़ उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रबंधक
2014 — कालका हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रबंधक
2017 — सांवली, बड़ौदा गुजरात विधानसभा चुनाव प्रबंधक
2019 — सोनीपत हरियाणा के चुनाव प्रभारी के अलावा
देश की राजधानी में जनकपुरी विधानसभा के दो चुनाव भी उनकी सक्रियता और उच्चकोटि के समर्पण की जीवंत गवाही देते हैं ।
इन राज्यों में किए उनके रणनीतिक कार्य, बूथ संयोजन, जोश और जज्बा जगाने की ईश्वर प्रदत्त क्षमता और स्थानीय स्तर पर संगठन तैयार करने के कौशल की पार्टी नेतृत्व ने विशेष सराहना की।
शिवपुरी जिले में वर्षों की सक्रियता
शिवपुरी राजनीतिक क्षेत्र में श्री शर्मा की पहचान एक अनुभवी और जमीनी नेता की है।
वे शिवपुरी विधानसभा (2008) के चुनाव प्रभारी रहे।
2009 लोकसभा चुनाव (गुना-शिवपुरी) में भी उन्होंने संगठनात्मक मैनेजमेंट की प्रमुख भूमिका निभाई।
समस्याओं को जड़ से समझना, स्थानीय मुद्दों पर सरकार एवं संगठन के बीच संवाद बनाना, और जनता के बीच सदैव उपलब्ध रहना—इन सभी गुणों ने उन्हें शिवपुरी के राजनीतिक जीवन में एक स्थिर और प्रभावशाली स्थान प्रदान किया।
कानून एवं समाजसेवा से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ
कानून और समाज की समझ रखते हुए श्री शर्मा ने गैर-राजनीतिक जिम्मेदारियों में भी उल्लेखनीय योगदान दिया।
सदस्य, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी जिला शिवपुरी (2021)
सदस्य, शांति एवं समन्वय एवं सद्भावना समिति, जिला शिवपुरी (2010)
पूर्व सदस्य, जिला कारागार पर्यवेक्षक समिति (2009) के अलावा सामाजिक संस्था ‘अभिसंवर्धन (एनजीओ) के माध्यम से लगातार सेवा में कार्यरत। लगभग दस से अधिक वर्षों तक हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन कर धैर्यवर्ध न अपनी बौद्धिक और सांस्कृतिक गतिविधि से जिले भर के शिक्षित और धर्मपिपासु लोगों के हृदय में जगह बना बैठे । स्मैक जैसे नशा के खिलाफ जनजागरण और निरंतर अभियान चलाकर उन्होंने जनहित में अपने जीवन का अमूल्य समय दिया ।
सद्भावना, पर्यावरण संरक्षण, अपराध नियंत्रण और समाजिक जागरूकता से जुड़े विषयों पर उनका कार्य निरंतर जारी है।
एक समर्पित नेतृत्वकर्ता के रूप में पहचान
श्री धैर्यवर्धन शर्मा का पूरा जीवन यह दर्शाता है कि राजनीति केवल शक्ति का माध्यम नहीं बल्कि सेवा का मार्ग है। नेक व्यवहार, मधुर भाषा शैली,दूसरों की तकलीफ को समझने का मानवीय स्वभाव और मदद के लिए ईमानदार प्रयास उनका सौम्य स्वभाव, संगठनात्मक प्रतिबद्धता, कार्यकर्ताओं से निकट संबंध, जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता और प्रशासनिक अधिकारियों से सक्षम वार्तालाप के आधार पर मदद कराने की क्षमता—इन सभी गुणों ने उन्हें भाजपा के एक विश्वसनीय नेता के रूप में स्थापित किया है।
आज भी वे उतनी ही ऊर्जा, निष्ठा और सक्रियता के साथ जनसेवा एवं संगठन विस्तार में लगे हैं, जितनी अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत में थी।
विशेष रिपोर्ट


COMMENTS