जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... अतुल जैन •विजेता को एक लाख 21 हजार एवं उपविजेता को ₹61000 से नवाजा गया •खेल मैदान के नि...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
अतुल जैन
•विजेता को एक लाख 21 हजार एवं उपविजेता को ₹61000 से नवाजा गया
•खेल मैदान के निर्माण के लिए टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विधायक केपीसिंह कक्काजू ने 50 लाख रुपए दिऐ
खनियांधाना। खनियाधाना में चल रहे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच के साथ आज टूर्नामेंट का समापन हो गया है जानकारी के मुताबिक फाइनल मुकाबला ग्वालियर एवं दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली ने ग्वालियर को हरा दिया एवं टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री के पी सिंह कक्काजू ने विजेता टीम दिल्ली को 1 लाख इक्कीस हजार एवं टूर्नामेंट कप एवं उपविजेता ग्वालियर को 61000 रुपए नगद पुरस्कार देकर नवाजा गया एवं कक्काजू ने खेल मैदान को सजने संवरने एवं निर्माण कराने के लिए ₹5000000 रूपये दिऐ और उन्होंने सभी दर्शकों को संदेश देते हुए कहा कि जीवन में खेल भी बहुत जरूरी है क्योंकि खेल से तन फिट एवं मन प्रश्न रहता हैं एवं शरीर में कई प्रकार के उत्पन्न होने वाले रोगों से भी छुटकारा मिल जाता है एवं शरीर में स्फूर्ति रहती है इसलिए खेल भी व्यायाम का एक मुख्य साधन है इसलिए खेलों में बढ़-चढ़कर युवाओं को भाग लेना चाहिए इस मौके पर संजय शर्मा विधायक प्रतिनिधि ,रामसिंह जाटव एडवोकेट हाई कोर्ट ग्वालियर, अबदेश पटवारी सुरेंद्र यादव ब्रगभान पाल, जनरल सिंह वर्मा, बलराम पाल सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
अतुल जैन
•विजेता को एक लाख 21 हजार एवं उपविजेता को ₹61000 से नवाजा गया
•खेल मैदान के निर्माण के लिए टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विधायक केपीसिंह कक्काजू ने 50 लाख रुपए दिऐ
खनियांधाना। खनियाधाना में चल रहे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच के साथ आज टूर्नामेंट का समापन हो गया है जानकारी के मुताबिक फाइनल मुकाबला ग्वालियर एवं दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली ने ग्वालियर को हरा दिया एवं टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री के पी सिंह कक्काजू ने विजेता टीम दिल्ली को 1 लाख इक्कीस हजार एवं टूर्नामेंट कप एवं उपविजेता ग्वालियर को 61000 रुपए नगद पुरस्कार देकर नवाजा गया एवं कक्काजू ने खेल मैदान को सजने संवरने एवं निर्माण कराने के लिए ₹5000000 रूपये दिऐ और उन्होंने सभी दर्शकों को संदेश देते हुए कहा कि जीवन में खेल भी बहुत जरूरी है क्योंकि खेल से तन फिट एवं मन प्रश्न रहता हैं एवं शरीर में कई प्रकार के उत्पन्न होने वाले रोगों से भी छुटकारा मिल जाता है एवं शरीर में स्फूर्ति रहती है इसलिए खेल भी व्यायाम का एक मुख्य साधन है इसलिए खेलों में बढ़-चढ़कर युवाओं को भाग लेना चाहिए इस मौके पर संजय शर्मा विधायक प्रतिनिधि ,रामसिंह जाटव एडवोकेट हाई कोर्ट ग्वालियर, अबदेश पटवारी सुरेंद्र यादव ब्रगभान पाल, जनरल सिंह वर्मा, बलराम पाल सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
COMMENTS