जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... •अखिल भारतीय बाॅलीबाॅल का फायनल मुकाबले में गुजरात रही उपविजेता •बाॅलीबाॅल खिलाडी जीडी पाठक की स्मृति में अ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
•अखिल भारतीय बाॅलीबाॅल का फायनल मुकाबले में गुजरात रही उपविजेता
•बाॅलीबाॅल खिलाडी जीडी पाठक की स्मृति में अभा टूर्नामेंट सम्पन्न
शिवपुरी । शिवपुरी जिले के पिछोर नगर में क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह कक्काजू के संयोजन में पिछोर के विख्यात बाॅलीबाॅल खिलाडी रहे वरिष्ठ शिक्षक स्व0गणेशदत्त पाठक की पुण्य स्मृति में 18 से 20 फरवरी तक चले बाॅलीबाॅल टूर्नामेंट का सेमीफायनल व फायनल मुकाबला आज छत्रसाल स्टेडियम के मैदान पर खेला गया। सेमीफायनल मुकाबले के दौरान छत्तीसगढ पुलिस की भिडन्त पतनवाडा मुम्बई की टीम के साथ हुई जिसमें छत्तीसगढ पुलिस ने मुम्बई की टीम को सिकस्त देते हुये फायनल मुकाबले के लिये अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं दूसरा सेमीफायनल मुकाबला स्पोर्ट अथोरिटी गंुजरात और एमआर दिल्ली की राष्ट्रीय टीमों के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्ट अथोरिटी गुजरात की टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम एमआर दिल्ली को पछाडते हुये फायनल के लिये अपनी जगह बनाने में कामयावी हासिल की। टूर्नामेंट के संेमीफायनल मुकाबलों के बाद लंच ब्रेक दिया गया। इसके पश्चात फायनल मुकाबला दोपहर 3 बजेसे सेमीफायनल विजेता रहीं राष्ट्रीम टीम छत्तीसगढ पुलिस और स्पोर्ट अथोरिटी गुजरात के बीच खेला गया। जिसमें छत्तीसगढ पुलिस की टीम ने स्पोर्ट अथोरिटी गुजरात की टीम को पछाडते हुये विजेता के रूप में अखिल भारतीय बाॅलीबाॅल टूर्नामेंट की ट्रोफी 3-1 से जीतकर सम्मान प्राप्त किया। कायक्रम के दौरान मंच पर जहां क्षेत्र के वरिष्ठ बौलीबॅाल खिलाडी मौजूद थे जो आयोजक समिति के सदस्य थे। वहीं कार्यक्रम कें विशिष्ट अतिथि के रूप में इण्डिया की बाॅलीबाॅल टीम से चैम्पियन रहे ,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले बाॅलीबाॅल खिलाडी जितेन्द्र कुशवाह भी मौजूद रहे। जिनका सम्मान मंच पर गणेशदत्त पाठक के सुपुत्र अजय पाठक द्वारा शाल श्रीफल व माल्यार्पण के साथ किया गया। इस दौरान मंच पर मध्यप्रदेश बाॅलीबाॅल एसोसियेशन के अध्यक्ष के अलावा गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण व हजारों की संख्या में दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकगण मौजूद थे।
इस प्रकार हुआ फायनल मुकाबला
छत्रसाल स्टेडियम में खेले गये अखिलभारतीय बाॅलीबाल टूर्नामेंट के दौरान फायनल में पहुंची छत्तीसगढ पुलिस और स्पोर्ट अथोरिटी गुजरात की टीमों के बीच पांच मुकाबले खेेले जाने थे। जिनमें पहले मुकाबले में छत्तीसगढ की टीम ने गुजरात की टीम को 25-18 से सिकस्त दी। दूसरे मुकाबले में गुजरात की टीम छत्तीसगढ पर हावी रही और मुकाबला 25-20 से जीता। तीसरे मुकाबले में छत्तीसगढ ने 25-22 से गुजरात की टीम को फिर पछाडा और अंत में चैथे मुकाबले में भी छत्तीसगढ की टीम गुजरात की टीम से 25-14 से जीतने में कामयाव रही और उसने मुकाबला 3-1 से जीत लिया। इस प्रकार फायनल मुकाबले में विजेता की ट्राफी छत्तीसगढ पुलिस की टीम ने प्राप्त की।
इस प्रकार मिले पुरूस्कार
पिछोर विधायक केपीसिंह कक्काजू के संयोजन में बाॅलीबाल खिलाडी व खेल शिक्षक रहे जीडीपाठक की पुण्य स्मृति मंे खेले गये टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला छत्तीसगढ पुलिस की टीम ने जीतते हुये ट्राफी अपने नाम की और 25 हजार के नगद पुरूस्कार सहित ससम्मान ट्राफी टीम के कप्तान दीपेश सिन्हा व खिलाडियों द्वारा प्राप्त की। वहीं उपविजेता रही टीम स्पोर्ट अथोरिटी गुजरात की टीम को 15 हजार रूपये का नगद पुरूस्कार शील्ड सहित ससम्मान आयोजक केपीसिंह की उपस्थिति में पूर्व बाॅलीबाॅल खिलाडी रहे आजाद खांन द्वारा गुजरात टीम के कप्तान रोहित यादव व अन्य खिलाडियों सहित प्रदत्त किया गया। वहीं कार्यक्रम के अंत में सम्मान की श्रंखला में वेस्ट वूस्टर का सम्मान गुजरात के नं 2 खिलाडी व वेस्ट खिलाडी का सम्मान विजेता टीम के 9 नंबर खिलाडी दीपेश को प्राप्त हुआ।
मयंक को मिला उभरते हुये खिलाडी का सम्मान
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शिवपुरी जिले का पिछोर क्षेत्र हमेशा से आगे रहा है। इसी श्रंखला में राष्ट्रीय बाॅलीबाल खेल टूर्नामेंट में छत्रसाल स्टेडियम में ग्वालियर की टीम से खेले पिछोर अनुविभाग के भौंती निवासी खिलाडी मयंक शर्मा को क्षेत्र के उभरते हुये खिलाडी का सम्मान मंच से पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह की उपस्थिती में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे इंडिया की टीम से अंतर्राष्ट्रीय गेमों में खेलने वाले खिलाडी जितेन्द्र कुशवाह द्वारा प्रदान किया गया।
•अखिल भारतीय बाॅलीबाॅल का फायनल मुकाबले में गुजरात रही उपविजेता
•बाॅलीबाॅल खिलाडी जीडी पाठक की स्मृति में अभा टूर्नामेंट सम्पन्न
शिवपुरी । शिवपुरी जिले के पिछोर नगर में क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह कक्काजू के संयोजन में पिछोर के विख्यात बाॅलीबाॅल खिलाडी रहे वरिष्ठ शिक्षक स्व0गणेशदत्त पाठक की पुण्य स्मृति में 18 से 20 फरवरी तक चले बाॅलीबाॅल टूर्नामेंट का सेमीफायनल व फायनल मुकाबला आज छत्रसाल स्टेडियम के मैदान पर खेला गया। सेमीफायनल मुकाबले के दौरान छत्तीसगढ पुलिस की भिडन्त पतनवाडा मुम्बई की टीम के साथ हुई जिसमें छत्तीसगढ पुलिस ने मुम्बई की टीम को सिकस्त देते हुये फायनल मुकाबले के लिये अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं दूसरा सेमीफायनल मुकाबला स्पोर्ट अथोरिटी गंुजरात और एमआर दिल्ली की राष्ट्रीय टीमों के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्ट अथोरिटी गुजरात की टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम एमआर दिल्ली को पछाडते हुये फायनल के लिये अपनी जगह बनाने में कामयावी हासिल की। टूर्नामेंट के संेमीफायनल मुकाबलों के बाद लंच ब्रेक दिया गया। इसके पश्चात फायनल मुकाबला दोपहर 3 बजेसे सेमीफायनल विजेता रहीं राष्ट्रीम टीम छत्तीसगढ पुलिस और स्पोर्ट अथोरिटी गुजरात के बीच खेला गया। जिसमें छत्तीसगढ पुलिस की टीम ने स्पोर्ट अथोरिटी गुजरात की टीम को पछाडते हुये विजेता के रूप में अखिल भारतीय बाॅलीबाॅल टूर्नामेंट की ट्रोफी 3-1 से जीतकर सम्मान प्राप्त किया। कायक्रम के दौरान मंच पर जहां क्षेत्र के वरिष्ठ बौलीबॅाल खिलाडी मौजूद थे जो आयोजक समिति के सदस्य थे। वहीं कार्यक्रम कें विशिष्ट अतिथि के रूप में इण्डिया की बाॅलीबाॅल टीम से चैम्पियन रहे ,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले बाॅलीबाॅल खिलाडी जितेन्द्र कुशवाह भी मौजूद रहे। जिनका सम्मान मंच पर गणेशदत्त पाठक के सुपुत्र अजय पाठक द्वारा शाल श्रीफल व माल्यार्पण के साथ किया गया। इस दौरान मंच पर मध्यप्रदेश बाॅलीबाॅल एसोसियेशन के अध्यक्ष के अलावा गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण व हजारों की संख्या में दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकगण मौजूद थे।
इस प्रकार हुआ फायनल मुकाबला
छत्रसाल स्टेडियम में खेले गये अखिलभारतीय बाॅलीबाल टूर्नामेंट के दौरान फायनल में पहुंची छत्तीसगढ पुलिस और स्पोर्ट अथोरिटी गुजरात की टीमों के बीच पांच मुकाबले खेेले जाने थे। जिनमें पहले मुकाबले में छत्तीसगढ की टीम ने गुजरात की टीम को 25-18 से सिकस्त दी। दूसरे मुकाबले में गुजरात की टीम छत्तीसगढ पर हावी रही और मुकाबला 25-20 से जीता। तीसरे मुकाबले में छत्तीसगढ ने 25-22 से गुजरात की टीम को फिर पछाडा और अंत में चैथे मुकाबले में भी छत्तीसगढ की टीम गुजरात की टीम से 25-14 से जीतने में कामयाव रही और उसने मुकाबला 3-1 से जीत लिया। इस प्रकार फायनल मुकाबले में विजेता की ट्राफी छत्तीसगढ पुलिस की टीम ने प्राप्त की।
इस प्रकार मिले पुरूस्कार
पिछोर विधायक केपीसिंह कक्काजू के संयोजन में बाॅलीबाल खिलाडी व खेल शिक्षक रहे जीडीपाठक की पुण्य स्मृति मंे खेले गये टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला छत्तीसगढ पुलिस की टीम ने जीतते हुये ट्राफी अपने नाम की और 25 हजार के नगद पुरूस्कार सहित ससम्मान ट्राफी टीम के कप्तान दीपेश सिन्हा व खिलाडियों द्वारा प्राप्त की। वहीं उपविजेता रही टीम स्पोर्ट अथोरिटी गुजरात की टीम को 15 हजार रूपये का नगद पुरूस्कार शील्ड सहित ससम्मान आयोजक केपीसिंह की उपस्थिति में पूर्व बाॅलीबाॅल खिलाडी रहे आजाद खांन द्वारा गुजरात टीम के कप्तान रोहित यादव व अन्य खिलाडियों सहित प्रदत्त किया गया। वहीं कार्यक्रम के अंत में सम्मान की श्रंखला में वेस्ट वूस्टर का सम्मान गुजरात के नं 2 खिलाडी व वेस्ट खिलाडी का सम्मान विजेता टीम के 9 नंबर खिलाडी दीपेश को प्राप्त हुआ।
मयंक को मिला उभरते हुये खिलाडी का सम्मान
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शिवपुरी जिले का पिछोर क्षेत्र हमेशा से आगे रहा है। इसी श्रंखला में राष्ट्रीय बाॅलीबाल खेल टूर्नामेंट में छत्रसाल स्टेडियम में ग्वालियर की टीम से खेले पिछोर अनुविभाग के भौंती निवासी खिलाडी मयंक शर्मा को क्षेत्र के उभरते हुये खिलाडी का सम्मान मंच से पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह की उपस्थिती में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे इंडिया की टीम से अंतर्राष्ट्रीय गेमों में खेलने वाले खिलाडी जितेन्द्र कुशवाह द्वारा प्रदान किया गया।
COMMENTS