जिद्दी रिपोर्टर अपडेट ..... संवाददाता-विवेक चौबे गढ़वा : बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो युवा नेता- सत्येंद्र कुमार पा...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट .....
संवाददाता-विवेक चौबे
गढ़वा : बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो युवा नेता- सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री- हेमंत सोरेन को आवेदन लिख कर प्रेस के माध्यम से विकास कार्यों को लेकर योजना पारित करने के लिए मांग किया है। आवेदन में लिखा है कि गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड में स्थित कोयल नदी पर सुंडीपुर व पनसा के बीच पुल निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, किन्तु 100 का अप्रोच रोड का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। जिससे आवागमन बाधित है। साथ हीं उन्होंने मुख्यमंत्री से अधूरे कार्य को पूर्ण करा कर अपने कर कमलों द्वारा उद्घाटन करने के लिए आग्रह किया है। ताकी जनता-जनार्दन के आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके। वहीं उन्होंने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रकार के योजना पारित करने के संबंध में मांग पत्र भी सौंपा है। मांग पत्र में सुंडिपुर से श्रीनगर तक सोन नदी में गार्डवाल का निर्माण, डुमरसोता गांव में हजारों एकड़ खाली पड़े जमीन में पावर प्लांट का निर्माण, सोन नदी में श्रीनगर से पंडुका के बीच में पुल का निर्माण,मोखापी से सुंडिपुर तक कोयल नदी में गार्डवाल का निर्माण,सोन नदी से कांडी,बरडीहा व मझिआंव के विभिन्न क्षेत्रों में सिंचाई व पाइप लाइन से पीने का पानी का समुचित व्यवस्था, खजूरी से मोरबे तक कोयल नदी में गार्डवाल का निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल कांडी में आवश्यकतानुसार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति,चोराटी पहाड़ के पास चैक डैम का निर्माण,श्रीनगर से लोहरगाड़ा तक सोन नदी में गार्डवाल का निर्माण,मझिगावां गांव के टोला चिनिया में चेकडैम का निर्माण आदि मांगें शामिल हैं।
साथ ही विश्रामपुर में तीन पहाड़ी को काटकर करीब 150 एकड़ जमीन कब्जा कर लिया गया है, जिससे उक्त क्षेत्र में गुजर-बसर करने वाले गरीबों का आशियाना उजड़ गया है। मझिआंव में जिस स्थान पर कॉलेज का निर्माण हुआ है,वह जमीन गरीब-लाचार व विधवा से जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है। गढ़वा प्रखंड के पिंडरा में कॉलेज व तीस एकड़ आदिवासियों के जमीन को कब्जा कर लिया गया है। साथ ही समस्त भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। जबकि विधायक कोटा का सारा पैसा जनता के बीच में न करके अपने निजी विकास में खर्च किया गया है। विधायक बनने के बाद आय से अधिक पूंजी जमा कर लिया गया है। श्री पांडेय ने बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक- रामचंद्र चंद्रवंशी के द्वारा किए गए विकास की जांच कराने की भी मांग की है।
संवाददाता-विवेक चौबे
गढ़वा : बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो युवा नेता- सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री- हेमंत सोरेन को आवेदन लिख कर प्रेस के माध्यम से विकास कार्यों को लेकर योजना पारित करने के लिए मांग किया है। आवेदन में लिखा है कि गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड में स्थित कोयल नदी पर सुंडीपुर व पनसा के बीच पुल निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, किन्तु 100 का अप्रोच रोड का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। जिससे आवागमन बाधित है। साथ हीं उन्होंने मुख्यमंत्री से अधूरे कार्य को पूर्ण करा कर अपने कर कमलों द्वारा उद्घाटन करने के लिए आग्रह किया है। ताकी जनता-जनार्दन के आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके। वहीं उन्होंने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रकार के योजना पारित करने के संबंध में मांग पत्र भी सौंपा है। मांग पत्र में सुंडिपुर से श्रीनगर तक सोन नदी में गार्डवाल का निर्माण, डुमरसोता गांव में हजारों एकड़ खाली पड़े जमीन में पावर प्लांट का निर्माण, सोन नदी में श्रीनगर से पंडुका के बीच में पुल का निर्माण,मोखापी से सुंडिपुर तक कोयल नदी में गार्डवाल का निर्माण,सोन नदी से कांडी,बरडीहा व मझिआंव के विभिन्न क्षेत्रों में सिंचाई व पाइप लाइन से पीने का पानी का समुचित व्यवस्था, खजूरी से मोरबे तक कोयल नदी में गार्डवाल का निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल कांडी में आवश्यकतानुसार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति,चोराटी पहाड़ के पास चैक डैम का निर्माण,श्रीनगर से लोहरगाड़ा तक सोन नदी में गार्डवाल का निर्माण,मझिगावां गांव के टोला चिनिया में चेकडैम का निर्माण आदि मांगें शामिल हैं।
साथ ही विश्रामपुर में तीन पहाड़ी को काटकर करीब 150 एकड़ जमीन कब्जा कर लिया गया है, जिससे उक्त क्षेत्र में गुजर-बसर करने वाले गरीबों का आशियाना उजड़ गया है। मझिआंव में जिस स्थान पर कॉलेज का निर्माण हुआ है,वह जमीन गरीब-लाचार व विधवा से जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है। गढ़वा प्रखंड के पिंडरा में कॉलेज व तीस एकड़ आदिवासियों के जमीन को कब्जा कर लिया गया है। साथ ही समस्त भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। जबकि विधायक कोटा का सारा पैसा जनता के बीच में न करके अपने निजी विकास में खर्च किया गया है। विधायक बनने के बाद आय से अधिक पूंजी जमा कर लिया गया है। श्री पांडेय ने बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक- रामचंद्र चंद्रवंशी के द्वारा किए गए विकास की जांच कराने की भी मांग की है।
COMMENTS