जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... मुख्यमंत्री के एंटी माफिया आदेश का शिवपुरी जिले में दिख रहा असर अमोला थाना प्रभारी ने किया माफिया के हो...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
मुख्यमंत्री के एंटी माफिया आदेश का शिवपुरी जिले में दिख रहा असर
अमोला थाना प्रभारी ने किया माफिया के होंसले को परास्त
लाला परिहार आमोलपठा
आमोलपठा (शिवपुरी)जिले में जब से एसपी श्री राजेश चन्देल जी ने रेत माफियाओं पर सख्ती की तब से माफिया बोखलाए हुए है उनकी बौखलाहट इतनी बढ़ गयी है कि आजकल वह इधर-उधर अपना उल्लू सीधा करवाने की जुगाड़ में लगे हुए है। ऐंन-केन प्रकार से थाना प्रभारी पर दबाब बनाने की कोशिश कर रहे है। साफ स्वक्छ व सख्त छवि बाले अमोला थाना प्रभारी को जबसे अमोला थाने की कमान एसपी शिवपुरी महोदय ने दी है तब से अमोला क्षेत्र में अवैध उत्खनन व परिवहन बन्द है उक्त इलाके के नामी माफिया जो पहले बहुत मशहूर रहे कोपरा के नाम से चलने वाली नकली रेत खदान जो ग्राम थरखेड़ा, खेरा, सिलानगर, धवारा आदि में संचालित थी यहां माफिया पूरी तरह पैर पसारे थे सब के सब पूर्णतः बंद पड़े है जिसके चक्कर मे माफिया चंद नोटो के दम पर अमोला थाना की कमान सम्हाले श्री अमित चतुवेर्दी की ईमानदार छवि पर दाग लगाने की फिराक में है। लेकिन जब तक हमारी कलम चलेगी तो सच को सच झूठ को बेनकाब करने में चलेगी मुख्यमंत्री से लेकर सभी का सपना है माफिया राज मुक्त मध्यप्रदेश जिसका आगाज शिवपुरी से हो गया है यहां वर्षो से पैर जमाये माफिया आज नसमस्तक है जिसका श्रेय शिवपुरी एसपी महोदय एवं उनकी पुलिस टीम को जाता है।
मुख्यमंत्री के एंटी माफिया आदेश का शिवपुरी जिले में दिख रहा असर
अमोला थाना प्रभारी ने किया माफिया के होंसले को परास्त
लाला परिहार आमोलपठा
आमोलपठा (शिवपुरी)जिले में जब से एसपी श्री राजेश चन्देल जी ने रेत माफियाओं पर सख्ती की तब से माफिया बोखलाए हुए है उनकी बौखलाहट इतनी बढ़ गयी है कि आजकल वह इधर-उधर अपना उल्लू सीधा करवाने की जुगाड़ में लगे हुए है। ऐंन-केन प्रकार से थाना प्रभारी पर दबाब बनाने की कोशिश कर रहे है। साफ स्वक्छ व सख्त छवि बाले अमोला थाना प्रभारी को जबसे अमोला थाने की कमान एसपी शिवपुरी महोदय ने दी है तब से अमोला क्षेत्र में अवैध उत्खनन व परिवहन बन्द है उक्त इलाके के नामी माफिया जो पहले बहुत मशहूर रहे कोपरा के नाम से चलने वाली नकली रेत खदान जो ग्राम थरखेड़ा, खेरा, सिलानगर, धवारा आदि में संचालित थी यहां माफिया पूरी तरह पैर पसारे थे सब के सब पूर्णतः बंद पड़े है जिसके चक्कर मे माफिया चंद नोटो के दम पर अमोला थाना की कमान सम्हाले श्री अमित चतुवेर्दी की ईमानदार छवि पर दाग लगाने की फिराक में है। लेकिन जब तक हमारी कलम चलेगी तो सच को सच झूठ को बेनकाब करने में चलेगी मुख्यमंत्री से लेकर सभी का सपना है माफिया राज मुक्त मध्यप्रदेश जिसका आगाज शिवपुरी से हो गया है यहां वर्षो से पैर जमाये माफिया आज नसमस्तक है जिसका श्रेय शिवपुरी एसपी महोदय एवं उनकी पुलिस टीम को जाता है।

COMMENTS