जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित माधव नेशनल पार्क की सीमा से सटे ग्राम हातोद में पिछले कई दिनों से एक त...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित माधव नेशनल पार्क की सीमा से सटे ग्राम हातोद में पिछले कई दिनों से एक तेंदुआ का आतंक था। यहां के ग्रामीणों के मवेशी व अन्य लोगों को यह तेंदुआ अपना शिकार बना रहा था
शिवपुरी। प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित माधव नेशनल पार्क की सीमा से सटे ग्राम हातोद में पिछले कई दिनों से एक तेंदुआ का आतंक था। यहां के ग्रामीणों के मवेशी व अन्य लोगों को यह तेंदुआ अपना शिकार बना रहा था, लेकिन यह तेंदुआ खुद ही एक खेत की तार फेंसिंग में फंस घायल हो गया।
शनिवार की रात तेंदुआ यहां पर तार में इस कदर उलझा कि वन विभाग की टीम को यहां पर आकर इसे बेहोशी का इंजेक्शन देना पड़ा और पिंजरे में डालना पड़ा।
माधव नेशनल पार्क के संचालक मोहन मीणा ने रविवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तेंदुआ को अभी उन्होंने अंडर ऑब्जरवेशन में रखा है और उसके ठीक होने के बाद उसे वह जंगल में छोडेंगे।
पिछले दिनों इस तेंदुआ ने हातोद में एक गाय के बछड़े का शिकार भी किया था। इस इलाके में तेंदुए की कई दिनों से सक्रियता देखी जा रही थी। बताया जा रहा है कि तेंदुआ बीति रात को भी शिकार की फिराक में यहां पर खेत की तार फेंसिंग में उलझ गया और घायल हो गया।
COMMENTS