जिद्दी रिपोर्टर अपडेट... पिछोर, शिवपुरी जिले के पिछोर जनपद की ग्राम पंचायत सेमरी में मुख्यम...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
पिछोर,
शिवपुरी जिले के पिछोर जनपद की ग्राम पंचायत सेमरी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहित आयोजित किए गए शिविर में जिला कलेक्टर अक्षय सिंह ने औचक निरीक्षण किया तथा उपस्थित लोगों को अटल पैशन योजना एवं जीवन ज्योति पैशन योजना के बारे में बताया और स्थानीय कर्मचारियों को ब्यापक प्रचार प्रसार कर शीघ्र लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए, आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी लि जिसपर सचिव अजब सिंह लोधी द्वारा विभाग बाइज जानकारी देते बताया कि पंचायत विभाग के 367,राजस्व विभाग के 08, स्वास्थ्य विभाग के 01, पीएचई विभाग के 01 आदि कुल 377 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से पंचायत विभाग विभाग के 13 तथा राजस्व विभाग के 01 आवेदन पत्र शिविर में ही निराकृत किए गए तथा शेष 363 आवेदन पत्र संबंधित विभाग को निराकृत करने हेतु प्रेषित किए,
उक्त शिविर में एसडीएम बृजेन्द्र सिंह यादव, तहसीलदार अखिलेश शर्मा, जनपद सीईओ पुष्पेंद्र व्यास सहित जनप्रतिनिधि के रुप में सरपंच ममता अहिरवार, उप सरपंच चंद्रशेखर दुवे, सहित पंचायत स्तर के कर्मचारी उपयंत्री घनश्याम झां, पीसीओ अमरसिंह सुमन, ग्रामसेवक पीताराम महते, पटवारी संदीप पटैल, सीएमओ जवाहर सिंह राजपूत, ग्राम रोजगार सहायक रिंकेश गुप्ता, आगनबाडी कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे,
COMMENTS