जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... शिवपुरी। नगर में मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना हुई। गनीमत रही की कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह बाल बाल बच गए। जब कलेक्टर ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....

किड्स गार्डन स्कूल कि बस क्रमांक MP33P0393 के ड्राइवर अरविंद वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम ठर्रा सिरसौद ने कलेक्ट्रेट रोड पर ही टक्कर मार दी। जब वे घर से ऑफिस जा रहे थे तब यह दुर्घटना हुई, जिसमें कलेक्टर सिंह को कोई चोट नहीं आई लेकिन गाड़ी थोड़ी डैमेज हुई है। जिसके बाद यातायात पुलिस ने बस को जप्त कर थाना यातायात भेजा जहां उस पर खतरनाक रूप से वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 3000 जुर्माने की कार्रवाई की गई।
बच्चे बैठाकर जान पर खेलते चालक
स्कूल बसों को तेजी व लापरवाही से चलाने के आदि चालक बच्चों की जान तक से खेलते हैं। आज भी बस में बच्चे बैठे हुए थे लेकिन तब भी बस चालक बस को गलत दिशा में दौड़ाए जा रहा था। एक तरफ जिले के मुखिया तो दूसरी तरफ बच्चों की जान को चालक ने खतरे में डाला।
बसों के स्टाफ की लापरवाही लगातार दिखती
निजी स्कूलों पर तैनात बसों के चालक बेलगाम हो गए हैं। नगर के स्कूल संचालक बसों को ठीक से और गति कम रखकर चलाने की टिप्स भले ही देते रहें लेकिन बस स्टाफ मनमर्जी करने पर आमादा हैं। आयदिन कहीं न कहीं स्कूल बस तेजी और लापरवही से दौड़ती नजर आती हैं।
COMMENTS