जनीतिक दबाव से परेशान बीआरसीसी बोले—‘पद छोड़ रहा हूं, जान को खतरा’ पिछोर (शिवपुरी): मध्यप्रदेश के पिछोर में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, ज...
जनीतिक दबाव से परेशान बीआरसीसी बोले—‘पद छोड़ रहा हूं, जान को खतरा’
पिछोर (शिवपुरी): मध्यप्रदेश के पिछोर में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, जहाँ बीआरसीसी सुरेश गुप्ता ने भाजपा के खोड मंडल अध्यक्ष सहदेव लोधी पर फोन पर बदतमीजी और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। वायरल हो रहे कथित ऑडियो में नेता द्वारा “मिल साले बताता हूं” जैसी अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने की बात सामने आ रही है।
MDM के स्व-सहायता समूह पर कब्ज़े का आरोप
बीआरसीसी सुरेश गुप्ता का कहना है कि सहदेव लोधी कथित रूप से मध्याह्न भोजन (MDM) के स्व-सहायता समूह को अपने प्रभाव में लेने के उद्देश्य से उन पर अनावश्यक दबाव बना रहे हैं और प्रशासनिक कार्यों में सीधे हस्तक्षेप कर रहे हैं।
“अधिकारियों के आदेश मानूं तो नौकरी पर खतरा, नेताओं की मानूं तो जान पर”
बीआरसीसी ने भावुक होकर कहा “हाई कोर्ट और वरिष्ठ कार्यालय के आदेश न मानूं तो नौकरी चली जाएगी, और नेताओं की न मानूं तो मेरी जान को खतरा है… ऐसी स्थिति में मैं बीआरसी पिछोर का पद छोड़ रहा हूं।”
MDM आवंटन पर भ्रम और दबाव
नियमों के अनुसार MDM का आवंटन पंचायत, जनपद और जिला स्तरीय समितियों के अधिकार क्षेत्र में होता है।
बीआरसीसी की भूमिका सिर्फ अकादमिक और निगरानी तक सीमित है।
इसी कारण गुप्ता ने सवाल उठाया है कि “क्या MDM समूह का आवंटन बीआरसीसी के अधिकार में आता भी है?”
यह बिंदु वर्तमान विवाद का केंद्र बन गया है।
विभागीय कर्मचारियों में चिंता
कथित धमकियों के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारियों में चिंता व्याप्त हो गई है। कई कर्मचारियों ने कहा कि यदि फील्ड अधिकारियों को राजनीतिक दबाव से सुरक्षा नहीं मिली, तो यह शैक्षिक गुणवत्ता और प्रशासनिक कार्यों को प्रभावित करेगा।
निष्पक्ष जांच और सुरक्षा की मांग
स्थानीय शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और बीआरसीसी के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि अधिकारी भयमुक्त वातावरण में अपना कार्य कर सकें।

COMMENTS